Sunday 18 December 2016

Feedburner Email Subscription Form को Customize कैसे करे

Posted by ajay

Feedburner का इस्तेमाल करके कोई भी blogger अपने आर्टिकल को automatically अपने blog सब्सक्राइबर के पास भेज सकता है | और free होने के कारण ये popular भी है | हम अपने blog पर आसानी से एक feedburner email subscription box add कर सकते हैं जिसके बारे में मै पहले ही  detail में post लिख चूका हूँ |

यदि आपका blog वास्तव में आपके visitor को कुछ value provide करता है तो वे definitely आपके blog को subscribe करेंगे या फिर आप कोई free ebook देकर भी ब्लॉग सब्सक्राइबर की संख्या बढ़ा सकते हैं |


customize feedburner email subscription form


परन्तु ऐसा करने के बावजूद भी कुछ case में लोग अपने सब्सक्राइबर की संख्या नही बढ़ा पाते और इसका कारण होता है subscription box का ugly रूप | इस समस्या को हल करने के लिए और अपने subscription box को attractive बनाने के लिए मै आपको कुछ तरीके बता रहा हूँ जिनको follow करके आप अपने feedburner email subscription form को customize कर सकते हैं |

Feedburner Email Subscription Form को Customize कैसे करें

# Method 1. Background color को बदलकर -




By default जो feedburner box होता है उसका background color white होता है जो हो सकता है की आपकी theme के साथ match न करे या फिर attractive न दिखाई दे | इसलिए यदि आप box के color को बदलना चाहते हैं तो बस इस छोटे से code background:#1A62A2; को अपने feedburner box के code की पहली लाइन में text-align:center; के बाद paste करदे | जिसको निचे लाल रंग से highlight किया हुआ है | आप अपने मनपसन्द के किसी भी color को इस्तेमाल कर सकते हैं |
<form style="border:1px solid #ccc;padding:3px;text-align:center;" action="https://feedburner.google.com/fb/a/mailverify" method="post" target="popupwindow" onsubmit="window.open('https://feedburner.google.com/fb/a/mailverify?uri=blogplushindi', 'popupwindow', 'scrollbars=yes,width=550,height=520');return true"><p>Enter your email address:</p><p><input type="text" style="width:140px" name="email"/></p><input type="hidden" value="blogplushindi" name="uri"/><input type="hidden" name="loc" value="en_US"/><input type="submit" value="Subscribe" /><p>Delivered by <a href="https://feedburner.google.com" target="_blank"><FeedBurner/a></p></form>

#Method 2. Background में image लगाकर -




जिस प्रकार हमने background color को बदला है ठीक उसी प्रकार subscription box के background में image भी लगा सकते हैं | इसके लिए आपको text-align: center; के बाद  background: url(http://www.example.com/image.jpg); को paste करना है |


आप अपने मनपसन्द की किसी भी pic को background में लगा सकते हैं इसके लिए बस आपके पास उस pic का url होना चाहिए | जैसे मै अपनी एक pic को अपने subscription box के background में लगाना चाहता हूँ जिसका url है -

(https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj7PCdZMVaWp-JyIIM5QwjQBXhGX1HvclyINn3fo-0oNVxM0nFXM0O1xQyJTm3Sh1XqsDW_oRkmyJW0j6w1aAqI37cRVezlCuqj4tXvrrnz-1n3CYLO-8fvBkVIy0UhaseI80iBqsgav4MO/s1600/my+profile+pic.jpg)

अपनी pic को background में show करने के लिए मै उपर वाले code में background:url के बाद अपनी pic का url paste कर दूंगा जो ऐसा दिखाई देगा

 background:url(https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj7PCdZMVaWp-JyIIM5QwjQBXhGX1HvclyINn3fo-0oNVxM0nFXM0O1xQyJTm3Sh1XqsDW_oRkmyJW0j6w1aAqI37cRVezlCuqj4tXvrrnz-1n3CYLO-8fvBkVIy0UhaseI80iBqsgav4MO/s1600/my+profile+pic.jpg); और फिर main code में text-align: center; के बाद paste कर दूंगा |

# Method 3 Height और Width को change करके 

 हम सब्सक्रिप्शन box की height और width को अपने हिसाब से कम और ज्यादा कर सकते हैं इसके लिए बस आपको अपने feedburner code में हरे रंग से highlight किए गए code को नीचे वाले code से बदलना है | इसके अतिरिक्त जहाँ पर मैंने निचे  "width : 140px" और "height : 20px" लिखा हुआ को आप अपने हिसाब से कम ज्यादा कर सकते हैं |
<input type="text" style="width:140px; height:20px; " name="email"/>

# Method 4. Delivered By Feedburner को remove करके 

 Subscription box के निचे दिए गए delivered by feedburner को आप पूरी तरह से हटा भी सकते हैं या फिर उसकी जगह पर आप अपने मन मुताबिक कोई दूसरा text show कर सकते हैं | इसके लिए बस आपको ऊपर दिए गए code में  नीले color से highlight किए गए text को बदलना या फिर delete करना है |


तो ये कुछ method थे जिनके द्वारा हम अपने feedburner email subscription form को customize कर सकते हैं  अगर आप भी ऐसा कोई method जानते हैं जिसके द्वारा हम अपने email subscription box को customize करके attractive बना सकते हैं तो comment में जरुर बताए |