Wednesday 5 October 2016

Feedburner में Email Subscription को Kaise Activate करे

Posted by ajay
BlogSpot blog पर Email subscription box को  add करने के बहुत से तरीके मौजूद हैं जैसे add a gadget का इस्तेमाल करके  email subscription widget add करना , custom email subscription box add करना , तथा feedburner email subscription box को add करना | मै प्रत्येक तरीके पर पहले ही details में post लिख चूका हूँ | और आप इनमे से किसी भी method का प्रयोग करके अपने blog पर subscription box add कर सकते हैं |

लेकिन जब भी कोई readers हमारे blog को subscribe करता है तो उसके पास नई post की notification को send करने के लिए जो free और अच्छी service उपलब्ध है वो feedburner है | परन्तु जब भी कोई हमारे subscription box में अपना email address डालकर subscribe करने की कोशिश करता है तो उसको  " feed does not have subscriptions by email enabled" error  दिखाई देता है | जिसका मतलब है की आपने अभी तक email subscription service को activate नही किया है |  इसके लिए आपको अपने feedburner account में जाकर email subscription को enable करना पड़ेगा | तो चलिए नीचे दिए गए step को follow करते हैं |

NOTE :- यदि आपने blogger पर blog बना रखा है तो आपको अलग से feedburner account बनाने की जरूरत नही है  |




Feedburner Email Subscription ko Kaise Activate Kare

STEP 1. सबसे पहले Feedburner पर जाकर अपनी उस email id का इस्तेमाल करके login करें जिससे आपने blog बनाया हुआ है |  login करने के बाद आपके सामने एक window खुलेगी | जिसमे आपके सभी blog या website का नाम होगा | ( नीचे pic देखे )




STEP 2. ऊपर जो window खुली है उसमे से उस blog पर click करें जिसके लिए आप email subscription activate करना चाहते हैं | जैसे मैंने  blogplushindi को चुना है |

STEP 3. Blog पर click करने के बाद एक नई window खुलेगी जहाँ से आपको publicize पर click करना है |




STEP 4. Publicize पर click करते ही left side में आपको Email - Subscriptions का option दिखाई देगा पहले उस पर click करे और फिर Activate पर click करें | ( नीचे pic देखे )





STEP 5. Activate पर click करने के बाद पेज को निचे scroll किजिये आपको save का button दिखाई देगा उस पर click कर दीजिए |

तो लीजिये हमने अपने feedburner email subscription को activate कर लिया है | अब आप अपने blog पर जाकर subscription box में email id डालकर subscribe करके देखिए | I hope की अब आपको error दिखाई नही देगा | अगर आपके मन में feedburner या फिर email box से सम्बन्धित कोई भी आशंका हो तो comment section में बताएं |

हमारे facebook और google plus पेज को like कीजिए और सदा update रहिये  | धन्यवाद  !