Tuesday 27 September 2016

Free में Blog या Website कैसे Banaye Step By Step Guide

Posted by ajay
आजकल हम लोगो को जो भी जानकारी चाहिए होती है वो बस एक click पर यानि की इन्टरनेट पर उपलब्ध है परन्तु इन्टरनेट पर यह सामग्री या content कौन डालता है और कैसे ? इसका साधारण सा उत्तर है Blogger |
Blogger वे लोग होते हैं जो अपनी रूचि से सम्बन्धित छेत्र में article लिखते हैं तथा Google AdSense और Affiliate Marketing का इस्तेमाल करके पैसा कमाते हैं |

free-blog-website-kaise-bnaye-hindi


तो मै अपना blog कैसे बनाऊ ?  ब्लॉग बनाने के लिए बहुत से free और Paid Blogging Plateform उपलब्ध हैं जिनमे से WordPress और BlogSpot का प्रमुख स्थान है | BlogSpot google का product है जिसका इस्तेमाल करके आप free में blog बना सकते हैं | वहीं दूसरी तरफ WordPress free और paid दोनों प्रकार की service उपलब्ध करवाता है |

हालाँकि आप Blogging में नए हैं तो मै आपको BlogSpot का इस्तेमाल करके एक free ब्लॉग बनाने की सलाह देता हूँ | इस पोस्ट में हम BlogSpot पर free में blog बनाना सीखेंगे | और जब आपको Blogging के बारे में basic knowledge हो जाए तो आप Wordpress पर अपने blog को shift कर सकते हैं -


Website और Blog में क्या अंतर है

एक Website कुछ static पेजों का संग्रह होती है जो किसी business को अभिव्यक्त करती है जैसे school,college या हॉस्पिटल की website जिसमे केवल उन्ही संस्थाओं के बारे में निजी जानकारी होती है |

जबकि Blog NewsPaper की तरह होता है जिस पर प्रतिदिन नई-नई जानकारियां डालकर update रखते हैं | या फिर हम Blog को knowledge share करने और मार्केटिंग करने का जरिया भी कह सकते हैं | उदाहरण के लिए आप  MotivationBio.com को देख सकते हैं जो की एक ब्लॉग है |

निश्चित रूप से अब आप समझ गए होंगे की Blog और Website में क्या difference है | तो चलिए सीखते हैं की BlogSpot पर Free me blog kaise banate हैं |


Blog बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए

अगर आप भी ब्लॉग बनाकर पैसे के साथ -साथ इन्टरनेट पर नाम कमाना चाहते हैं तो आइये देखते हैं की blog बनाने के लिए हमे किन-किन  चीजों की जरूरत है -

1. Gmail id
2. Computer या Laptop

अगर आपके पास Gmail id नही है तो अभी बना लीजिये जो की बिल्कुल मुफ्त है | आप यहाँ से Gmail-id बनाना सिख सकते हैं |

BlogSpot पर Blog kaise banaye

अब मै मानता हूँ की आप blog बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं | तो आइए step-by-step सीखते हैं की blog kaise banate हैं |

STEP 1.  सबसे पहले blogger की site को open करें | open करने के बाद आपको नीचे दि गई पिक्चर  जैसी  window दिखाई देगी | जिसमें आपको अपना email address डालना है और इसके बाद next पर click करना है |




Next पर click करने के बाद आपको अपना password डालना होगा | password डालने के बाद आपको अपना profile चुनना है | जैसा की नीचे pic में देख सकते हैं ,मै आपको google+profile select करने की सलाह देता हूँ क्योंकि ऐसा करके आप google की social networking site google+plus पर अपना content शेयर कर सकते हैं |





STEP 2. प्रोफाइल चुनने के बाद आपके सामने जो window खुली होगी उसमे New Blog का option दिखाई   देगा उस पर click कीजिए |



STEP 3. New Blog पर click करने के बाद आपको अपने blog के लिए Title, Blog Address तथा Template
को चुनना पड़ेगा |

Title.  title में आप अपने blog का कोई भी शीर्षक चुन सकते हैं |

Blog Address .  blog address को हम domain name या फिर वह address कह सकते हैं जिस पर click करके लोग आपके blog पर पहुचेंगे जैसे मेरे blog का address  blogplushindi.blogspot.com है | आप बाद में अपने blog पर  custom domain name ( blogplushindi.com ) भी add कर सकते हैं | अगर आप blogging के लिए सच में passionate हैं तो आपको कम से कम एक domain name तो खरीदना ही चाहिए क्योंकि एक custom domain name खरीदने के बहुत से फायदे हैं  जिनके बारे में मै पहले ही लिख चूका हूँ |

Also Read  :- Godaddy से Domain Name कैसे खरीदते हैं | ( Full Guide )

Template.  Template आपके blog का look होता है की आपका blog कैसा दिखाई देगा ,इसलिए एक clean और अच्छे template का ही चुनाव करें | बाद  में आप दूसरा template चुन सकते हैं | यहाँ पर मै आपके लिए कुछ बेहतरीन Free Blogger Templates और themes की list share कर रहा हूँ जिनमें से किसी भी एक template को  आप अपने Blogger blog पर upload कर सकते हैं |






STEP 4. Title , Address , और Template चुनने के बाद creat blog पर click कर दीजिए और लीजिए अब आप तैयार हैं अपनी पहली blog post लिखने के लिए |

Read :- Blogger Blog में New Post कैसे लिखते हैं |




आशा करता हूँ की आपको blog kaise banaye article पसंद आया होगा ,अगर आप अपने blog पर traffic बढ़ाना चाहते हैं तो हमारे blog पर अपना email address डालकर subscribe करें ,और प्रतिदिन नई tips अपने email पर प्राप्त करें | साथ ही हमारे facebook page को like करके भी आप ब्लॉगिंग से जुडी हर जानकारी से update रह सकते हैं |


अगर आपका कोई सवाल है तो निचे comment करके मुझसे पूछ सकते हैं धन्यवाद !